मेट्रो के आते ही बसों- ट्रेनों में भीड़ घटी

गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता
आनंदविहार पर मेट्रो की आमद का असर पहले दिन दिखने लगा। ट्रेन और बस के इंतजार में रहने वाली भीड़ मेट्रो का रुख कर रही थी। अफसर भी मान रहे हैं कि आने वाले समय में इसका असर और ज्यादा होगा।


आनंद विहार पर मेट्रो का उद्घाटन तो बुधवार को हो गया था, लेकिन आम लोगों के लिए मेट्रो के सफर का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। सुबह से कोहरे के बीच लोगों ने मेट्रो का आनंद लिया। ईएमयू की मासिक पास वाले कई यात्री भी मेट्रो में दिखाई पड़े।
उनका कहना था कि अब ईएमयू के इंतजार का झंझट खत्म होगा। दोपहर के समय साहिबाबाद स्टेशन पर ट्रेन नहीं मिलती। अब यह परेशानी दूर होगी। बस के झंझट में भी नहीं पड़ना होगा। सबसे अच्छी बात ये है कि आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के पास रेलवे टर्मिनल है और आने वाले समय में दूर-दराज के लोग भी इसका लाभ उठाएंगे।
दिल्ली स्थित प्रीपेड आटो बूथ लोगों को दिल्ली के इलाकों में पहुंचाएगा तो सड़क पार कर गाजियाबाद में बस और ऑटो की सुविधा है। साहिबाबाद रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब तीस हजार दैनिक यात्री सफर करते हैं।
स्टेशन अधीक्षक एलए खान ने बताया कि मेट्रो का असर पड़ना तय है। आने वाले दिनों में इसका असर दिखाई देगा। बसों के साथ भी यही है। वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम, कौशांबी के लोग आसानी के साथ मेट्रो पकड़ सकते हैं। वैशाली से मेट्रो की शुरुआत होने के बाद यह राह और आसान हो जाएगी।

पार्किग की मांगः पहले दिन मेट्रो का सफर करने पहुंचे लोगों ने पार्किग की मांग उठाई। आनंद विहार पर मेट्रो ने पार्किंग बनाई है। मुसाफिरों का मांग है कि गाजियाबाद की तरफ स्थानीय स्तर पर पार्किंग बनानी चाहिए थी। रेड लाइट क्रास कर गाड़ी पार्क करनी पड़ती है और इसमे लंबा समय लगता है। इसके अलावा आने वाले समय में ज्यादा दिक्कत का सामना करना होगा।
 

Popular Posts